पूर्व विधायक के कई ठिकानों पर विजिलेंस विभाग की दबिस , दस्तावेजों की जाँच में जुटे अधिकारी
उत्तर प्रदेश , 27-11-2023 5:43:24 PM
बहराइच 27 नवंबर 2023 - आय से अधिक संपत्ति के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. विजिलेंस की तीन टीमों ने बहराइच और पयागपुर में मुकेश श्रीवास्तव के आवास और उनकी फर्म के ठिकानों पर की छापेमारी की है. विजिलेंस की टीमों ने पयागपुर स्थित मुकेश श्रीवास्तव के पैतृक आवास , बहराइच के आवास , बहराइच जिला अस्पताल के सामने स्थित मेडिसिन मार्केट में मेडिसिन सप्लाई के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की. छापे के दौरान कई बेनामी संपत्तियों के भी महत्वपूर्ण दस्तावेज विजिलेंस की टीमों को मिले हैं.
आरपी ग्रुप / सृष्टि एंटरप्राइजेज / हिंदुस्तान ड्रग्स / यूपी ड्रग्स / अमन कॉरपोरेशन / इंडियन ड्रग्स / श्री बालाजी जनरल सप्लायर / लखनऊ मेडिकल एजेंसी सहित लगभग दो दर्जन फर्म के बारे में विजिलेंस को यहां से जानकारी मिली है. सामने आया है कि, इन्ही फर्मों के नाम से दवा सप्लाई होती थी।
विजिलेंस की टीमों को मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कई पेनड्राइव , हार्डडिस्क भी मिले हैं. विजिलेंस ने जांच के बाद बहराइच के सपा नेता मुकेश श्रीवास्तव और उनकी पत्नी पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था. केस दर्ज होने के बाद विजिलेंस की टीमों ने शुरू की छापेमारी शुरू की थी।



















