नायब तहसीलदार पर पुलिस ने किया 25 हजार का इनाम घोषित , तलाश में 06 टीम लगातार दे रही है दबिस
उत्तर प्रदेश , 24-11-2023 12:08:16 AM
बस्ती 23 नवंबर 2023 - उत्तर प्रदेश के बस्ती में महिला पीसीएस अधिकारी से रेप की कोशिश करने वाले नायब तहसीलदार पर शिकंजा और कस गया है। लाख कोशिशों के बाद भी गिरफ्तार नहीं होने पर नायब तहसीदार पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
दीपावली के एक दिन पहले नायब तहसीलदार ने महिला पीसीएस अफसर के तहसील परिसर स्थित घर में आधी रात घुसकर रेप की कोशिश की थी। महिला के शोर मचाने पर उसकी हत्या का भी प्रयास किया था। घटना के कई दिनों बाद तक आरोपी नायब तहसीलदार पर कार्रवाई नहीं होने पर पीसीएस अफसर ने वीडियो जारी कर सीएम योगी से गुहार लगाई थी।
इसके बाद पुलिस ने नायब तहसीलदार की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर छह टीमें बना दिया था इतने दिनों बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर अब इनाम घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने गुरुवार को बताया कि सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला के विरुद्ध कोतवाली थाने में गम्भीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत है।
उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई थी और उनसे संबंधित कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है। उसकी गिरफ्तारी समय से न हो पाने पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। नायब तहसीलदार के खिलाफ IPC की धारा 323 , 452 , 504 , 354 , 307, 376 ,511 के तहत कोतवाली थाने मे अपराध दर्ज है।



















