छत्तीसगढ़ - तीन बार खुदकुशी की असफल प्रयास के बाद आखिरकार चौथी बार मे मिल ही गई सफलता , हुई मौत
जशपुर , 22-11-2023 7:56:20 PM
जशपुर 22 नवंबर 2023 - जशपुर जिले में 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली देर रात उसने गांव के ही एक पेड़ में चुनरी से फांसी लगा ली। मृतक ने पहले भी तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन तीनो बार उसे बचा लिया गया आखिरकार चौथी बार उसने मौत को गले लगा ही लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना पत्थलगांव थाने के बटुराबहार की है।
दरअसल, पत्थलगांव थाने के बटुराबहार में एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने पहले भी तीन बार आत्महत्या की कोशिश की थी। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



















