05 हजार की रिश्वत लेते महिला सब इंस्पेक्टर रंगेहाथ गिरफ्तार , ACB की कार्यवाही
उत्तर प्रदेश , 21-11-2023 3:20:44 AM
मुरादाबाद 20 नवंबर 2023 - डिलारी में सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने महिला दारोगा को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जनपद मेरठ के गांव बहादुरपुर थाना परतापुर निवासी पिंकी शर्मा की डिलारी थाना में लगभग एक साल से बतौर उप निरीक्षक तैनात है।
क्षेत्र के गांव चटकाली निवासी विवाहिता ने तीन तलाक और दहेज एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसकी विवेचना पिंकी शर्मा कर रही थी। मुकदमे में आरोपी गांव बढेरा निवासी हसमत अली का नाम विवेचना के दौरान मुकदमे में निकालने के नाम पर 25000 की मांग की थी इसको लेकर कई दिनों तक दोनों में बातचीत चलती रही।
महिला सब इंस्पेक्टर रुपये नहीं देने पर हसमत अली को जेल भेजने की धमकी देने लगी, जिससे परेशान होकर हसमत अली ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद में शिकायत की। इसके बाद महिला SI को पकड़ने के लिए योजना तैयार की गई।
सोमवार को पांच हजार रुपये देने की बात तय हुई। हसमत अली सोमवार की सुबह को रिश्वत की रकम लेकर थाने पहुंचा। महिला हेल्प डेस्क कार्यालय में बैठकर महिला SI रिश्वत लेने लगी तभी एंटी करप्शन टीम ने SI पिंकी शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।



















