अंतर्राज्यीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश , 05 युवतियों सहित दलाल और हॉटल मैनेजर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश , 29-10-2023 6:14:04 AM
गाजियाबाद 29 अक्टूबर 2023 - गाजियाबाद में एक होटल में सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने सूचना मिलने के बाद छापेमारी की और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में होटल मालिक और मैनेजर भी शामिल है. पुलिस इन सभी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला इंदिरापुरम के नीति खंड इलाके का है. पुलिस को सूचना मिल रही थी कि यहां स्थित एक होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है. सूचना पर पुलिस ने मामले की जानकारी ली और इसके बाद टीम के साथ छापा मार दिया. पुलिस ने मौके से सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में होटल के मालिक और उसके मैनेजर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने कहा कि पुलिस ने नोएडा , गाजियाबाद और दिल्ली की पांच महिलाओं को भी हिरासत में लिया है. मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान मिला है. पुलिस ने रजिस्टर और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है.
सचिन शर्मा ने दो साल पहले ये होटल किराए पर लिया था. हिरासत में ली गई महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें होटल मालिक सचिन शर्मा और मैनेजर अमित ने कथित तौर पर वेश्यावृत्ति में शामिल होने के लिए मजबूर किया था।



















