छत्तीसगढ़ - एक ही पार्टी के दो प्रत्याशी पँहुचे नामांकन दाखिल करने , दोनो को जारी हुआ है B फार्म ???
बिलासपुर , 29-10-2023 4:01:40 AM
बिलासपुर 28 अक्टूबर 2023 - लोरमी विधानसभा सीट में नामांकन के दौरान जोगी कांग्रेस भी दो गुटों में बंटी नजर आ रही थी JCCJ ने लोरमी विधानसभा सीट से जोगी जनता कांग्रेस में कांग्रेस से आए सागर सिंह बैस को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं लंबे समय से इस सीट पर तैयारी कर रहे JCCJ के विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने भी अपना नामांकन जमा कर दिया है।
बात इतनी ही होती तो कोई बात नहीं थी। मनीष त्रिपाठी के नामांकन जमा करने के दौरान JCCJ के केंद्रीय चुनाव कमेटी के अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता तिलक राम देवांगन खुद मौजूद थे जिसके बाद से लोरमी की सियासत में सरगर्मी बढ़ गई है।
ऐसा बताया जा रहा है कि JCCJ का एक धड़ा जिसमें खुद तिलक राम देवांगन शामिल हैं, मनीष त्रिपाठी को लोरमी से प्रत्याशी बनाए जाने के पक्ष में हैं। जिसके चलते पहले ही उन्हें पार्टी की ओर से बी फार्म जारी कर दिया गया था। बाद में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस के जोगी कांग्रेस ज्वाइन करने पर उन्हें प्रत्याशी बना दिया गया।
वहीं जब इस मामले में लोरमी विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने साफ कहा मैंने अभी पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। मनीष त्रिपाठी ने कहा कि अभी भी हाई कमान के पास अपना फैसला बदलने को लेकर वक्त है।
वहीं इस मामले पर जब JCCJ से प्रत्याशी बनाए गए सागर सिंह से पूछा गया तो वो ऐसी किसी जानकारी से साफ तौर पर इंकार कर दिया।



















