फटाखा कारोबारियों के यँहा सक्ती पुलिस की दबिस , अवैध फटाखे के साथ चिराग और संदीप गिरफ्तार
सक्ती , 29-10-2023 1:43:54 AM
सक्ती 28 अक्टूबर 2023 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अगामी दीपावाली त्यौहार को देखते हुये SSP एम.आर. आहिरे के द्वारा अवैध रूप से फटाखा भण्डारण एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।
28 अक्टूबर टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गौरव पथ रोड में संदीप अग्रवाल अपने दुकान के सामने अवैध रूप से बिक्री हेतु फटाका रखा है इस सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर रेड कार्यवाही किया गया संदीप अग्रवाल अपने कब्जे में अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ फटाखा रखे मिला जिसे वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिये जाने पर कोई वैध दस्तावेज / लायसेंस नही होना लिखित में दिया।
आरोपी संदीप अग्रवाल पिता मुरलीधर अग्रवाल निवासी सक्ती का कृत्य धारा 98 विस्फोटक अधिनियम का घटित करना पाये जाने से विभिन्न प्रकार के विस्फोटक पदार्थ फटाखा कीमत 58,772 रूपये को जप्त कर आरोपी विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इसी तरह मुखबिर से सूचना मिली कि चिराग अग्रवाल अपने घर दुकान के सामने अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ फटाखा बिक्री हेतु रखा कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी चिराग अग्रवाल पिता प्रकाश अग्रवाल उम्र 18 वर्ष निवासी राजापारा सक्ती के कब्जे से विभिन्न प्रकार के विस्फोटक पदार्थ फटाखा कीमत 20,500 रुपये को जप्त कर आरोपी विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में सउनि नजारियस एक्का , प्रधान आरक्षक मनोज जाना , आरक्षक दीपक साहू , गणेश साहू , मनोज लहरे , ज्वाला नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


















