राहुल गांधी का बड़ा एलान , छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर मुफ्त में दी जाएगी,,
रायपुर , 28-10-2023 10:39:49 PM
कांकेर 28 अक्टूबर 2023 - राहुल गांधी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। आज उन्होंने कांकेर जिले के भानूप्रतापपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई ऐलान भी किया।
राहुल गांधी ने क्या-क्या ऐलान किया?
01 - लघु वनोपजों की MSP पर अतिरिक्त 10 रुपए दिए जाएँगे.
02 - छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों / कॉलेजों में KG से लेकर PG तक शानदार मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
03 - तेंदूपत्ता पर 4000 रु प्रति मानक बोरा प्रोत्साहन राशि प्रति वर्ष मिलेगी.
04 - प्रत्येक तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को अनिवार्य बोनस देने के उद्देश्य से “राजीव गांधी तेंदूपत्ता संग्राहक न्याय योजना” आरंभ की जाएगी, जिसके अंतर्गत प्रत्येक संग्राहक परिवार को 4000 रु बोनस के रूप में प्रतिवर्ष प्राप्त होंगे।
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि, KG से PG तक सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा की गारंटी छत्तीसगढ़ में शिक्षा की नई क्रांति है. इसके अंतर्गत Engineering , Medical , IT , Diploma इन सबमें भी किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।



















