छत्तीसगढ़ - प्रचार करने गए कांग्रेस प्रत्याशी पर भड़के ग्रामीण , मांगा 05 साल का हिसाब , खामोश रहे विधायक
बिलासपुर , 28-10-2023 7:18:46 PM
बिलासपुर 28 अक्टूबर 2023 - मस्तूरी के कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक दिलीप लहरिया के जन सम्पर्क कार्यक्रम में ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दिया। दिलीप लहरिया के सामने ही ग्रामीण भड़क गए और खरी-खरी सुनाने लगे। इस पूरे घटना का वीडियो सामने आया है जो अब खूब वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि, कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ग्राम रिसदा जनसंपर्क के लिए पहुंचे हुए थे। यँहा के ग्रामीण यहां मूलभूत सुविधा नहीं मिलने और जनप्रतिनिधियों के गांव नहीं आने पर भड़क गए।
वहीं पूर्व विधायक लहरिया के कार्यकाल में कोई काम नहीं होने की बात करते हुए उनमें आक्रोश दिखाई दिया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने पूर्व विधायक दिलीप लहरिया से उनके कार्यकाल के 5 साल का हिसाब मांगा। इस दौरान विधायक दिलीप लहरिया खामोश रहे।



















