लंबी पूछताछ के बाद ED ने मंत्री को किया गिरफ्तार , मंत्री के गिरफ्तारी पर भड़के CM , कही यह बात
देश , 28-10-2023 5:02:51 PM
कोलकाता 28 अक्टूबर 2023 - पश्चिम बंगाल राशन वितरण घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लंबी पूछताछ के बाद देर रात पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया हैं। ईडी की टीम गुरुवार सुबह घोटाले की जांच के सिलसिले में कोलकाता के साल्ट लेक में स्थित मलिक के आवास पर पहुंची। इसके बाद ईडी अधिकारियों ने ज्योतिप्रिय मलिक से पूछताछ शुरू की, जो देर रात तक जारी रही। बाद में ईडी ने कथित भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडी की इस कार्रवाई से भड़कीं हुई हैं उन्होंने गुरुवार को कहा था कि मलिक अस्वस्थ हैं। उन्होंने चेताया कि आवासों की तलाशी के दौरान यदि मलिक के साथ कुछ हुआ, तो वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ईडी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करायेंगी। बनर्जी ने ईडी के छापे को भाजपा द्वारा विपक्षी नेताओं के खिलाफ ‘गंदा राजनीतिक खेल’ भी बताया। इस घोटाला का संबंध सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कोविड -19 के चलते लगाये गये लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न के वितरण में कथित अनियमितताओं से है।
ईडी के अधिकारी ने कहा था कि हम मंत्री से बातचीत कर रहे हैं तथा इस प्रक्रिया में कुछ और घंटे लग सकते हैं। हमने उनके निवासों से कई दस्तावेज जब्त किये हैं तथा मंत्री के बैंक खातों को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा था कि दमदम इलाके में मलिक के पूर्व निजी सहायक के निवासों तथा बेलीघाटा एवं बासद्रोनी समेत कुछ अन्य स्थानों पर तलाशी अभी जारी है।



















