छत्तीसगढ़ में लगातार गिर रहा है तापमान , 15 डिग्री पर पँहुचा पारा , जाने क्या कहते है मौषम विज्ञानी
रायपुर , 28-10-2023 4:39:47 PM
रायपुर 28 अक्टूबर 2023 - छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के बाद हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है. नवरात्रि के समय से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है. ही कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान 15 से 13 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. नवंबर के महीने में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट होने की संभावना है।
रायपुर मौसम विभाग की मानें, तो शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है.रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, “नवरात्रि पर्व की शुरुआत होते ही प्रदेश में हल्की और गुलाबी ठंड पड़ने लगी है. आगामी तीन दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में शहरों के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. नवंबर के महीने में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट की संभावना है.”।



















