जांजगीर चाम्पा - क्या पूर्व कांग्रेसी विधायक चुन्नीलाल और मोतीलाल ने भी अपनाया बगावती तेवर,,
जांजगीर चाम्पा , 28-10-2023 3:12:27 AM
जांजगीर चाम्पा 27 अक्टूबर 2023 - कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद पार्टी में खलबली मच गई है. टिकट नहीं मिलने से नाराज दावेदार अब पार्टी छोड़कर अन्य पार्टी में शामिल हो रहे हैं तो कई प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है. वही जिले के जांजगीर चाम्पा और अकलतरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद भी पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू एवं मोतीलाल देवांगन ने नामांकन फार्म खरीदा है।
आखिर इसके पीछे मकसद क्या है यह वे ही जान सकते हैं लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि पामगढ़ में कांग्रेस से टिकट के मांग कर रहे गोरे लाल बर्मन टिकट नहीं मिलने पर जोगी कांग्रेस का हाथ थाम कर चुनाव मैदान में उतर गए हैं तो क्या अब ये दोनों नेता भी यही करने जा रहे हैं।
कांग्रेस ने इस चुनाव में मोतीलाल एवं चुन्नीलाल का टिकट काट दिया है. उनके बदले अकलतरा से कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह को एवं जांजगीर चाम्पा से ब्यास कश्यप को टिकट दिया है.चुन्नीलाल साहू एवं मोतीलाल देवांगन ने अपने विधानसभा से जोरदार दावेदार थी लेकिन टिकट कटने के बाद अब वे थोड़े नाराज चल रहे हैं।
अब दोनों वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने नामांकन फार्म खरीद कर दोनों प्रत्याशियों के दिल का धड़कन बढ़ा दिया है. वहीं अब क्षेत्र में चर्चा है कि अभी भी दोनों कांग्रेस के नेताओं को प्रत्याशी बदलने की उम्मीद होगी जिसके चलते उन्होंने नामांकन फार्म खरीदा होगा।
दोनो नेताओं ने नामांकन फार्म खरीदने के पीछे मकसद क्या है यह आने वाले वक्त में पता चलेगा फिलहाल दोनो ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।



















