जांजगीर चाम्पा - जोगी कांग्रेस के हुए गोरेलाल बर्मन , पामगढ़ से ठोकेंगे ताल , शेषराज की बढ़ी मुश्किलें
जांजगीर चाम्पा , 27-10-2023 9:00:54 PM
जांजगीर चाम्पा 27 अक्टूबर 2023 - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के रण में अब माहौल बदलने लगा है। कांग्रेस से नाराज कई नेता अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी में शामिल हो रहे है। ऐसे में अब लोरमी और रायगढ़ के बाद पामगढ़ से कांग्रेस नेता गोरेलाल बर्मन ने JCCJ का दामन थाम लिया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले टिकट की लिस्ट आने के बाद प्रत्याशी को लेकर भारी संख्या में पामगढ़ विधानसभा से लोग रायपुर के राजीव भवन पहुंचे हुए थे। उनकी मांग थी कि गोरेलाल बर्मन को पामगढ़ से प्रत्याशी बनाया जाए या उन्हे कोई स्थानीय प्रत्याशी दिया जाए।
प्रत्याशी का नाम नहीं बदल गया इस बात से नाराज होकर गोरेलाल बर्मन में जोगी कांग्रेस के साथ जाने का फैसला लिया। जिस तरह से जोगी कांग्रेस दोनो प्रमुख पार्टियों के बागी नेताओ को प्रत्याशी बना रहा है उससे यह स्पष्ट है कि अब गोरे लाल बर्मन जोगी कांग्रेस की टिकट से पामगढ़ विधानसभा से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे जिससे कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरवंश की मुश्किलें बढ़नी तय है।



















