छत्तीसगढ़ - इस विधानसभा सीट से कांग्रेस बदलेगी प्रत्याशी ?? , टिकट पर होगा पुनर्विचार
रायपुर , 27-10-2023 5:33:30 PM
रायपुर 27 अक्टूबर 2023 - छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं सभी सीटों की घोषणा होने के बाद से ही प्रदेश कांग्रेस में कई बातें उठने लग गई है। कई विधानसभा सीटों से कांग्रेस से दावेदारी पेश करने वाले प्रत्याशी जिनका नाम काटा गया है वह पार्टी का साथ छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी योजना बना रहे हैं।
धमतरी विधानसभा की बात करें तो कांग्रेस के दावेदार पूर्व MLA गुरुमुख सिंग होरा नामाकंन दाखिल नहीं करेंगे बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाई कमान के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया।
बता दें कि गुरुमुख सिंग होरा आज नामांकन दाखिल करने वाले थे। वहीं धमतरी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर पुनर्विचार के संकेत मिल रहे हैं। वैसे तो कांग्रेस ने धमतरी विधानसभा से ओंकार साहू को प्रत्याशी बना कर मैदान में उतार दिया है। वहीं टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे गुरमुख सिंह होरा को इस बार टिकट नहीं मिला है जिसके कारण धमतरी में कांग्रेस में गुटबाजी साफ देखी जा सकती है।



















