छत्तीसगढ़ - कांग्रेस के बागी विधायक को जोगी कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी , सिंगल नाम का लिस्ट किया जारी
रायपुर , 26-10-2023 10:35:24 PM
रायपुर 26 अक्टूबर 2023 - सरायपाली विधानसभा से बागी कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद को जोगी कांग्रेस में प्रवेश के बाद पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बता दे कि टिकट कटने के बाद से ही किस्मत लाल नंद ने बागी तेवर अपनाते हुए कांग्रेस से टिकट देने की अपील की थी। पार्टी द्वारा टिकट नही बदलने पर किस्मत लाल नंद ने आज जोगी कांग्रेस जे का दामन थाम लिया था। जोगी कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद पार्टी ने आज सिंगल नाम की लिस्ट जारी कर किस्मत लाल नंद को सरायपाली से अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनाव मैदान में उतार दिया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में नाम कटने के बाद गाड़ा समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले किस्मत लाल नंद ने पार्टी से टिकट पर पुनर्विचार करने की अपील की थी। इसके साथ ही सामाजिक बैठक के बाद उन्होने टिकट नही मिलने पर किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ने की बात कहते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में गाड़ा समाज के समर्थन की दिशा तय करने की भी बड़ी बात कह दी थी।
ऐसे में सरायपाली विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद अब जोगी कांग्रेस ने बागी विधायक किस्मत लाल नंद को पार्टी की सदस्यता देकर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जोगी कांग्रेस की इस रणनीति से जहां सरायपाली सीट पर कांग्रेस की मुश्किले बढ़नी तय है, वही समाज के प्रदेश अध्यक्ष किस्मत लाल नंद के पाला बदलने से गाड़ा समाज को बोट बैंक खिसकने से इसका असर कांग्रेस को होने की उम्मींद है।



















