सक्ती - लोगो ने पूछा महंत जी 05 साल कँहा थे , महंत जी ने जवाब दिया गुड़ाखु घिसत रहे , देखे VIDEO
सक्ती , 26-10-2023 8:03:18 PM
सक्ती 26 अक्टूबर 2023 - नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सक्ती जिले में भाजपा के कार्यक्रम में मंच से सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने विधायक डॉ. चरणदास महंत को महिला द्वारा फटकार लगाए जाने के वायरल हो रहे वीडियो पर छत्तीसगढ़िया अंदाज में जमकर तंज कसते हुए कहा कि ये जनसंपर्क करने निकले है और लोग पूछ रहे है की पांच साल कहा थे।
कार्यक्रम के दौरान नारायण चंदेल ने सक्ती विधायक डॉ. चरण दास महंत पर छत्तीसगढ़िया अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि आज कल एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें डॉ. चरणदास महंत जनसंपर्क करने निकले है और लोग पूछ रहे है की " पांच साल कहा रहे तो हमर महंत जी कहत हे गुड़ाखू करत रेहों ". आगे कहा कि गुड़ाखू करते करते पूरा पांच साल निकाल दिए, एक काम नहीं किया. जिसके बाद चंदेल ने जैजैपुर विधायक और चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव के नोटों के बंडल के साथ वाले वायरल वीडियो की भी लोगों को याद दिला दी।
बता दें कि बुधवार को सक्ती जिले के तीनों विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भाजपा ने सक्ती के नंदेली भांटा मैदान में एक आम सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित विधानसभा प्रत्याशी और कई पार्टी के नेता शामिल हुए थे।
देखे VIDEO...


















