जोगी कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट की जारी , 05 नामो का किया ऐलान , जांजगीर से द्विवेदी को मिली टिकट
रायपुर , 26-10-2023 6:56:31 PM
रायपुर 26 अक्टूबर 2023 - विधानसभा चुनाव के लिए जोगी कांग्रेस ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। तीसरी लिस्ट में जोगी कांग्रेस ने 5 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर जोगी कांग्रेस में शामिल होने वाले सागर सिंह बैस को लोरमी से टिकट दिया गया है। सामरी से प्रभा बेला मरकाम , मुंगेली से डॉ. सरिता भारद्वाज , जांजगीर-चांपा से रविंद्र द्विवेदी और महासमुंद से राशि महिलांग को टिकट दी गई है।



















