बड़ी खबर - PCC चीफ के कई ठिकानों पर ED की दबिस , इस मामले में की गई छापेमारी
देश , 26-10-2023 6:41:04 PM
जयपुर 26 अक्टूबर 2023 - राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले ED ने दस्तक दी है। गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी साझा की है।
उन्होंने बताया कि सीकर और जयपुर में पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री डोटासरा के परिसरों के अलावा दौसा की महुआ सीट से पार्टी उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला और कुछ अन्य लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है। बता दें कि 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को चुनाव होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम राजस्थान में पिछले साल हुए पेपर लीक मामले को लेकर पूछताछ और छानबीन कर रही है। यह भी सामने आया है कि ईडी की टीम गोविंद सिंह डोटासरा के साथ साथ उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची हुई है और वहां भी पूछताछ कर रही है।
बता दें कि पेपर लीक मामले में ईडी की टीम लगातार राजस्थान में छापेमारी कर रही है जहां अब जयपुर में पहली बार डोटासरा के घर पर छापेमारी की गई है। वहीं ईडी की दिल्ली और जयपुर टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान भी डोटासरा के घर पर मौजूद हैं।
इसके अलावा जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम सीकर, दौसा और जयपुर सहित 11 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई कर रही है। मालूम हो कि बीते दिनों सांसद किरोड़ीलाल मीणा के गणपति प्लाजा में काले धन के खुलासे के बाद ईडी ने छापेमारी की थी।



















