NH-44 में बड़ा हादसा , खड़ी ट्रक को XUV ने मारी टक्कर , हादसे में 12 की मौत
देश , 26-10-2023 6:04:33 PM
बंगलुरू 26 अक्टूबर 2023 - बेंगलुरु - हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बेंगलुरु के पास चिक्कबल्लापुर के बाहरी इलाके में गुरुवार को एक XUV के खड़े ट्रक से टकरा जाने से 12 लोगों की मौत हो गई. हादसे दो अन्य घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, सुबह की धुंध की वजह से ड्राइवर देख नहीं सका और हादसा हाे गया।
चिक्काबल्लापुर के SP डीएल नागेश ने कहा कि XUV पीछे से एक ट्रक से टकरा गई, इसमें 12 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित आंध्र प्रदेश से आ रहे थे।
पुलिस ने कहा कि सभी मृतक आंध्रप्रदेश के गोरंटला के रहने वाले थे और बेंगलुरु के होंगसंद्रा में रहते थे. पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।



















