दुर्गा पूजा देखने गई नाबालिग की खेत में मिली लाश , रेप के बाद हत्या की आशंका , पुलिस जाँच में जुटी
उत्तर प्रदेश , 25-10-2023 3:04:51 AM
मऊ 24 अक्टूबर 2023 - उत्तर प्रदेश के मऊ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां दुर्गा पूजा देखने गई एक एक नाबालिक लड़की का शव खेत में मिला है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. कहा जा रहा है कि नाबालिग लड़की से रेप के बाद उसकी हत्या की गई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल रेप की घटना की पुष्टि नहीं की है. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.
उधर, पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बेटी रविवार शाम दुर्गा पूजा पंडाल घूमने गई थी. रात में उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वो कहीं नहीं मिली. सुबह उन्हें ग्रामीणों के माध्यम से पता चला कि उनकी बेटी का शव खेत में पड़ा है. यह वारदात मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के बनकटा गांव की बताई जा रही है।



















