छत्तीसगढ़ - पेट्रोल टैंकर की चपेट में आ कर पाँच साल के मासूम की मौत , घर मे पसरा मातम
कोरबा , 10-07-2023 12:23:18 AM
कोरबा 09 जुलाई 2023 - रविवार की दोपहर इंडियन ऑयल के टैंकर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खेल रहे एक पांच साल के बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद कटघोरा पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला कोरबा जिले का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर कोरबा जिले के छुरी झोरा घाट में इंडियन ऑयल के टैंकर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पांच साल के बच्चे सुशांत को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा बिलासपुर से छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होनें अपने रिश्तेदार के यहां कोरबा आया हुआ था और यह घटना घटित हो गई।

















