छत्तीसगढ़ - साँड़ के साथ लड़ने को भीड़ गया युवक , 01 मिनट तक चली इस लड़ाई में किसकी हुई जीत ??? , देखे VIDEO
जगदलपुर , 12-07-2022 10:56:48 AM
जगदलपुर 12 जुलाई 2022 - आपने वो कहावत तो कई बार सुनी होगी या अक्सर ही सुनते होंगे " आ बैल मुझे मार " यहां हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं , जिसमें एक युवक आ सांड मुझे मार कह रहा है आपने दो सांडों की लड़ाई कई बार देखी होगी लेकिन क्या कभी किसी दुबले - पतले मरियल से आदमी को सांड से बेवजह लड़ते देखा है अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए सोमवार जगदलपुर शहर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने एक विक्षिप्त युवक सांड से भिड़ गया वह सांड की ताकत को लगातार आंकता रहा उसके साथ लगातार लड़ता रहा वंही पास खड़े किसी शख्स ने दोनो की लड़ाई का विडियो बना लिया।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है की देखते दोनो के बीच जंग शुरू हो गई और इस जंग में सांड उस व्यक्ति को उठा - उठा कर पटक रहा है लेकिन युवक हार मानने को तैयार ही नहीं है इसी बीच कुछ लोगों ने उस युवक को डांटते हुए वहां से हटाया ग़नीमत हैं इस जंग में उस युवक को कोई ज्यादा चोट नहीं पहुँची है।
देखे साँड़ और युवक की लड़ाई का LIVE VIDEO


















