छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , तहसीलदार के खिलाफ रेप का मामला दर्ज , महिला ने लगाया गंभीर आरोप
दुर्ग , 01-07-2022 1:09:10 AM
दुर्ग 30 जून 2022 - छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक महिला को शादी का प्रलोभन देकर पांच वर्ष तक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के भिलाई शहर के अंतर्गत नेवई थाने की पुलिस ने 38 वर्षीय महिला को शादी का प्रलोभन देकर पांच वर्ष तक बलात्कार करने के आरोप में तहसीलदार वीरेंद्र सिरमौर (40) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है
उन्होंने बताया कि महिला ने पुलिस में शिकायत की है कि वीरेंद्र सिरमौर जब मुंगेली जिले में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात था, उसी दौरान दोनों की जान-पहचान हुई. बाद में वीरेन्द्र सिरमौर ने शादी का प्रलोभन देकर महिला के साथ बलात्कार किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब महिला ने वीरेन्द्र सिरमौर को शादी के लिए कहा, तब वह मुकर गया. इसके बाद महिला ने नेवई थाने में वीरेन्द्र सिरमौर के खिलाफ शिकायत दी. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने वर्तमान में सुकमा जिले में पदस्थ तहसीलदार वीरेन्द्र सिरमौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



















