छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी पलटी , शीतकालीन की छुट्टी पर घर लौट रहे थे छात्र
सुकमा , 24-12-2021 11:18:13 PM
सुकमा 24 दिसम्बर 2021 - सुकमा जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां शीतकालीन की छूट्टी पर घर लौट रहे स्कूली बच्चों से भरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में कई छात्रों के घायल होने की खबर है। सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा दोरनापाल से चिंतलनार जाते वक़्त तेमेंलवाड़ा गाँव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी छात्राएँ दोरनापाल में आश्रम में रह कर पढ़ने वाले है जो शीतकालीन की छूट्टी पर सभी गाड़ी पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। अचानक गाड़ी अंनियत्रित होकर पलट गई। कई छात्राओं के घायल होने की खबर है, इस बात की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ़ जवान की टीम मौके पर पहुंची और सभी को एम्बुलेंस मंगा कर जिला अस्पताल भेजा गया है।



















