कल रहेगी जिले के सभी शराब दुकाने बंद , आज ही कर ले स्टॉक फूल
उत्तर प्रदेश , 15-10-2021 2:44:21 AM
गोरखपुर 14 अक्टूबर 2021 - गोरखपुर में दशहरा त्यौहार को लेकर शराब पर पाबंदी रहेगी। शुक्रवार को शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसे लेकर जिला आबकारी अधिकारी वी.पी. सिंह ने आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को दुकानें बंद रखने का निर्णय जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम की धारा-59 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए दशहरा व मूर्ति विसर्जन के अवसर पर शान्ति व्यवस्था को देखते हुए जनपद की समस्त आबकारी की थोक एवं फुटकर दुकानों के साथ देशी शराब, विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही बीयर , ताड़ी , डिनेचर स्प्रीट , बार , भांग की भी बिक्री नहीं होगी और क्लब एवं होटल बार भी बंद रहेंगे।



















