बिना अनुमति क्वारेंटाइन सेंटर निरीक्षण का मामला , बीजेपी के 4 पूर्व विधायकों समेत 12 पर जुर्म दर्ज
छत्तीसगढ़ , 06-06-2020 5:30:00 AM
महासमुंद 06 जून 2020 - सरायपाली के केलेंडा क्वारेंटाइन सेंटर का बिना अनुमति निरीक्षण करना भाजपा नेताओं को भारी पड़ गया है। गांव के कोटवार की शिकायत के बाद थाने में बीजेपी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, पूरा मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, पूर्व विधायक रामलाल चौहान, पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल सहित अन्य भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
कलेंडा क्वारनटाईन सेंटर में शुक्रवार शाम भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पहुँचा जिसमें चार पूर्व विधायक रुप कुमारी चौधरी, रामलाल चौहान, त्रिलोचन पटेल और विमल चोपड़ा समेत बारह लोग शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल का दावा है कि वे जब वे गए तो उन्होंने आवश्यक दूरी और सावधानी बरतते हुए संवाद किया, जिसमें भोजन के ना बनने, पानी की व्यवस्था ना होने समेत बदहाली सामने आई ।
प्रतिनिधिमंडल का आरोप है कि जबकि वे लौट रहे थे तभी एस डी एम कुणाल दूधावत आए और उन्हें क्वारनटाईन सेंटर के कैंपस में क़रीब चार घंटे बंधक बना लिया और रेपिड टेस्ट के बाद होम क्वारनटाईन के निर्देश दिए।
इस मामले में ने अब सियासी रंग ले लिया है
प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व विधायक और ज़िला अध्यक्ष रुप कुमारी चौधरी ने कार्यवाही को ग़लत बताया है।
इधर इस मामले में प्रशासन की दलील
एसडीएम कुणाल दुदावत ने बताया, कि क्वारनटाईन सेंटर में तमिलनाडु महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लोग हैं जिनकी संख्या 27 हैं, वहीं के एक श्रमिक को कोविड संक्रमित पाया गया। ऐसे में वहाँ इन सब का जाना नियमों की अवहेलना थी। क्वारंटाइन सेंटर के अपने नियम है, उसे नजरअंदाज किया गया। उनके विरुद्ध सिंघाड़ा पुलिस में FIR की गई है, साथ ही रेपिड टेस्ट के बाद होम क्वारनटाईन के निर्देश दिए गए हैं।


















