छत्तीसगढ़ - ट्रक की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
बलरामपुर 23 दिसम्बर 2025 - राजपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। यह घटना तहसील कार्यालय के समीप सड़क पर बने गहरे गड्ढे के कारण हुई, जहां बाइक अनियंत्रित होकर पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई।
जानकारी के अनुसार, बाइक क्रमांक CG15 E 8111 चालक राजपुर से रामानुजगंज की ओर जा रहा था। तहसील कार्यालय के पास सड़क पर मौजूद गहरे गड्ढे के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और युवक सड़क पर गिर पड़ा। इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रक क्रमांक CG15 EE 2549 सीधे बाइक चालक पर आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।


















