जांजगीर चाम्पा - ATM में रुपये डालने गए कर्मचारियों से दिनदहाड़े लूट, नकाबपोश आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम
जांजगीर चाम्पा 20 दिसम्बर 2025 - छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में PNB ATM में बैंक कर्मचारियों से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. ATM में नकदी डालने गईं दो महिला कर्मचारियों से नकाबपोश बदमाश ने बचे हुए कैश (50 हजार रुपये) लूट लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अकलतरा थाना क्षेत्र के मिनी माता चौंक के PNB ATM का है. दोनों महिला कर्मचारी आज दोपहर 12 बजे 8 लाख, 50 हजार रुपये लेकर ATM में कैश डालने पहुंची थीं. महिला कर्मचारियों ने 7 लाख 50 हजार रुपये ATM में डालकर मशीन को लॉक कर दिया था. इसी दौरान मुंह में गमछा बांधे एक अज्ञात आरोपी ने ATM में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने महिला कर्मचारियों की आंखों में स्प्रे डालकर उनसे 50 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गया।
फिलहाल इस मामले में पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. ATM बूथ में लगे CCTV कैमरों के साथ-साथ आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपी की पहचान की जा सके।



















