छत्तीसगढ़ - BBA की छात्रा से हॉटल में किया रेप, फिर ब्लैकमेल कर वसूले साढ़े नौ लाख, अब हुआ गिरफ्तार
दुर्ग 20 दिसम्बर 2025 - छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ बीबीए की एक छात्रा को एक युवक से दोस्ती करना महँगा पड़ गया। युवक ने झाँसे में लेकर पहले उससे दोस्ती की, फिर शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए उससे साढ़े 9 लाख रुपए वसूल लिए। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा एक निजी कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई कर रही है। इसी दौरान उसकी मुलाकात दीपक ठाकुर नामक युवक से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, फोन नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और वे फोन पर बात करने लगे। इसके बाद दीपक ठाकुर ने युवती को होटल लैंडमार्क में मिलने बुलाया, जहाँ उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो बना लिया। आरोपी ने कई बार दुष्कर्म किया और जब भी युवती विरोध करती, वह वीडियो वायरल करने की धमकी देता। इस दौरान उसने युवती से कुल 9 लाख 50 हजार रुपए भी वसूल लिए।
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि युवती ने प्रताड़ना से परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी दीपक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।



















