चार साल तक प्रेम संबंध में रहने के बाद प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
लखनऊ 21 दिसम्बर 2025 - यूपी के चौबेपुर थाना क्षेत्र से सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में दफना दिया. करीब 50 दिन बाद जब पुलिस ने जंगल से कंकाल बरामद किया, तब पूरी कहानी सामने आई. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव ठिकाने लगाने में मदद करने वाले एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
मामला चौबेपुर इलाके के रौतापुर गांव का है. यहां रहने वाले गोरेलाल का गांव की ही रहने वाली महिला से बीते चार साल से प्रेम संबंध था. महिला के पति की मौत हो चुकी थी. उसकी चार बेटियां और एक बेटा है. गोरेलाल का उसके घर आना-जाना था और वह कई बार रात में भी वहीं रुकता था. महिला के बच्चों को भी लगने लगा था कि पिता के न होने पर गोरेलाल ही घर का सहारा बनेगा. लेकिन वक्त के साथ यह रिश्ता खौफनाक मोड़ पर पहुंच गया।
पुलिस के मुताबिक, गोरेलाल की नजर महिला की 13 साल की बेटी पर थी. उसने महिला पर बेटी से संबंध बनवाने का दबाव डालना शुरू कर दिया और धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह उसके बेटे को मार देगा. इसको लेकर महिला ने गोरेलाल को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो महिला ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।
डीसीपी दिनेश त्रिपाठी के अनुसार, 31 अक्टूबर की रात महिला ने अपने भतीजे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. वह गोरेलाल को शादी का झांसा देकर अपने मायके ले गई और वहां उसे शराब पिलाई. नशे की हालत में रात में महिला ने अपने भतीजे के साथ मिलकर गोरेलाल का गला घोट दिया. हत्या के बाद महिला के भतीजे ने अपने एक दोस्त को बुलाया और तीनों ने शव को करीब 300 मीटर तक घसीटते हुए जंगल में ले जाकर गड्ढा खोदकर दफना दिया।



















