छत्तीसगढ़ - साहू ट्रेवल्स की बस ने बाईक सवारो को मारी टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत
दुर्ग 21 दिसम्बर 2025 - दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक अंतर्गत जामगांव (R) थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें पौहा निवासी तरुण चंद्राकर (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनके दोनों बच्चे सुरक्षित रहे।
जानकारी के अनुसार तरुण चंद्राकर कुम्हली सेवा सहकारी समिति में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को कार्यालय का काम खत्म करने के बाद वे अपने दो बच्चों के साथ पौहा से जामगांव (R) की ओर बाजार जा रहे थे। चश्मदीदों ने बताया कि शाम करीब 5:15 बजे पौहा और कुम्हली गांव के बीच विपरीत दिशा से आ रही साहू ट्रेवल्स की सवारी बस क्रमांक CG 05 J 0124 ने तरुण चंद्राकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तरुण चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही जामगांव आर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जब पुलिस मृतक के शव को 112 वाहन में रख रही थी, तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। इससे दुर्ग-धमतरी मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया घटनास्थल पर पाटन एसडीओपी अनूप लकड़ा और पाटन तहसीलदार भी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और व्यवस्था बनाए रखी।



















