छत्तीसगढ़ - वार्ड आया ने CMHO पर लगाया अश्लील हरकत करने का आरोप, कलेक्टर से की शिकायत
सुकमा 19 दिसम्बर 2025 - छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) पर बेड टच का आरोप लगा है. आरोप है CMHO अपने घर में खाना बनाने का काम करने वाली महिला का हाथ पकड़ते हैं, गले लगाते हैं इतना ही नहीं उसे डबल मीनिंग में अश्लील बात करते है।
मामला कोंटा ब्लॉक का है. महिला ने इस मामले से 11 दिसंबर को कलेक्टर से लिखित में शिकायत की है. शिकायत पत्र के मुताबिक़, महिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड आया का काम करती है. साथ ही CMHO कार्यालय के अंतर्गत अन्य कार्यों के लिए उसे आदेशित किया गया था. महिला वार्ड आया CMHO डॉ. आर.के. सिंह के घर में भी काम करती थी. वह उनके यहाँ खाना बनाया करती थी.
लेकिन आर.के. सिंह उसके साथ गलत काम किया करते थे. वह जब भी अकेला पाते तो गलत व्यवहार करने लगते हैं. अकेला पाकर हाथ पकड़ते हैं, गले लगाते हैं इतना ही नहीं उसे डबल मीनिंग में अश्लील बात करते हैं. जिससे मैं तंग आ गई हूं. CMHO आर.के सिंह. को मूल पद स्थापना में वापस भेज दिया जाए.
इस सम्बन्ध में CMHO डॉ.आर. के. सिंह का भी बयान सामने आया है. CMHO आर.के. सिंह ने वार्ड आया के आरोप को गलत बताया है. उनका कहना है मैंने कोई कोई छेड़छाड़ नहीं की है. इस मामले की जांच के बाद सब साफ़ हो जायेगा. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है।



















