सक्ती - अवैध धंधा करते बुधवारी बाजार का पवन नाग गिरफ्तार, भारी मात्रा में यह समान हुआ बरामद
सक्ती 19 दिसम्बर 2025 - सक्ती कोतवाली पुलिस ने ड्राई डे पर अवैध शराब बेचते हुए एक शराब कोचिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8560 कीमत की विभिन्न प्रकार के देशी व विदेशी शराब कुल 11 लीटर 340 ML जप्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम पवन नाग है जो बुधवारी बाजार सक्ती का रहने वाला है।
दरअसल सक्ती पुलिस को मुखबीर सूचना मिली थी कि ध्रुव सारथी के घर सामने बुधवारी बाजार सक्ती में पवन नाग भारी मात्रा मे देशी व विदेशी शराब बिक्री के लिए रखा है। इस सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी पवन नाग पिता स्व बुटी नाग उम्र 37 वर्ष साकिन बुधवारी बाजार सक्ती को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 10 नग देशी प्लेन शराब, विदेशी शराब गोल्ड स्ट्रीम 02 नग, लण्डन रिजर्व 03 नग, सीजी 15 नग, सीडिकेट 05 नग, जम्मू 28 नग कुल 63 नग देशी व विदेशी शराब, जुमला 11लीटर 340 एमएल, कीमत 8560 रूपये बरामद किया गया।



















