छत्तीसगढ़ - पूर्व महापौर के बेटे को चार आवारा कुत्ते ने दौड़ाकर काटा, मामले में शुरू हुई राजनीति
रायपुर 19 दिसम्बर 2025 - राजधानी रायपुर में आवारा कुत्तों ने पूर्व महापौर प्रमोद दुबे के बेटे को दौड़ाकर काट दिया है। इस घटना के बाद प्रमोद दुबे ने सवाल उठाते हुए नगर निगम और सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की एक साल में रायपुर में 51 हजार डॉग बाइट हुए हैं। इससे समझ में आ रहा है कि निदान के लिए कोई प्रयास नहीं हो रहा है।
प्रमोद दुबे ने कहा, संवेदनशील मुद्दों पर कार्रवाई के लिए जो योजना है वो कागजों पर चल रही है। यह रायपुर नगर निगम और सरकार के बीच टकराव का नतीजा है। सोशल मीडिया में लगातार कुत्ते नोच रहे हैं, काट रहे हैं, घसीट रहे हैं, इसका वीडियो वायरल हो रहा है। मेरे बेटे को चार कुत्तों ने दौड़ाकर काटा है।
पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा, कुत्तों के नाम पर अधिकारी और भाजपा नेता अपना जेब भर रहे हैं और आम जनता भुगत रहे हैं। आवारा कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण और शेल्टर होम सिर्फ कागजों पर संचालित हो रहा है।



















