किराए के फ्लैट में एक युवती के साथ रंगरेलियां मना रहे थे पांच युवक, सभी गिरफ्तार
बरेली 18 दिसम्बर 2025 - पुलिस ने महेंद्रनगर कॉलोनी के एक फ्लैट में दबिश देकर एक युवती के साथ पांच युवकों को रंगरलियां मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों में एक शख्स गोलीकांड मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
मामला बारादरी थाना क्षेत्र का है जहां महेंद्रनगर कॉलोनी के एक फ्लैट में देह व्यापार का धंधा चल रहा था, पुलिस को इस मामले में शिकायत मिली थी। इसी शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार रात को फ्लैट में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जब पुलिस फ्लैट पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। जैसे ही पुलिस ने छापा मारा फ्लैट के अंदर अफरा-तफरी मच गई थी। अंदर मौजूद लोग भागने की कोशिश करने लगे थे।
हालांकि पुलिस ने पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी, जिसके चलते सभी आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में बिचपुरी निवासी रोहित ठाकुर शामिल है, जो पीलीभीत बाईपास गोलीकांड में भी शामिल रह चुका है। इसके अलावा सोनू, बसंत, अभय विक्रम, सुधांशु और एक कॉलगर्ल को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने फ्लैट से छह मोबाइल फोन, 4100 रुपये नकद और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार युवती डोहरा रोड पर इशारों के जरिए ग्राहकों को बुलाती थी। सौदा तय होने के बाद ग्राहकों को इसी किराए के फ्लैट में लाकर देह व्यापार को अंजाम देती थी। यह अवैध धंधा काफी समय से चल रहा था। पुलिस अधिकारियों की माने तो इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस इस रैकेट के जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



















