छत्तीसगढ़ - अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को मारी टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत
बिलासपुर 25 सितम्बर 2025 - शहर के घुटकू अंडरब्रिज के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, युवक अपनी बाइक पर जा रहा था कि इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घायल युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोनी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित करना शुरू किया।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में शामिल वाहन चालक अभी फरार है। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है ताकि वाहन चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके। हादसे के कारण ट्रैफिक बाधित रहा, लेकिन पुलिस ने जल्द ही मार्ग खुलवाया। घटना की सूचना पर कोनी थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की पूरी तफ्तीश कर रही है।


















