जांजगीर चाम्पा - अंतरजिला जुआ के अड्डे पर पुलिस की दबिस, हजारों रुपए के साथ 06 बड़े जुआरी गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा 10 दिसम्बर 2025 - जिले के शिवरीनारायण पुलिस ने खेत मे चल रहे अंतरजिला जुआ के अड्डे पर दबिस देकर 06 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 22100/- रूपये एंव 52 पत्ती तास बरामद किया है। सभी जुआरियों के विरुद्ध शिवरीनारायण थाने में धारा 3 (2) जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही है।
दरअसल SP विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में जुआ सट्टा खिलाने एवं खिलाने के विरुद्ध जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा ग्राम पड़रिया खार में रेड कार्यवाही कर जुआरियो को पकड़ा जिसके विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत विधिवत करवाई की गई
गिरफ्तार जुआरियों के नाम
01:- वासुदेव साहू पिता रामजी साहू उम्र 24 वर्ष निवासी कुमारी थानारी जिला बलौदाबाजार
02:- बहादुर प्रसाद कैवर्त पिता स्वर्गी रामचरण कैवर्त उम्र 58 वर्ष निवासी अमलीडीहा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ
03:- रवि सागर पिता प्रहलाद सागर उम्र 36 वर्ष निवासी कुमारी थानारी जिला बलौदाबाजार
04:- भुवन केवट पिता छोटू केवट उम्र 28 वर्ष निवासी देवरहा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगड बिलाईगढ़
05:- इतवारी केवट पिता फिरन केवट उम्र 24 वर्ष निवासी अमलडीहा थाना भीलाईगढ़
06 :- महेश कुमार साहू पिता पुनिराम साहू उम्र 33 वर्ष निवासी कुम्हारी थाना किधरौरी जिला बलौदाबाजार


















