चाम्पा से बड़ी खबर - हसदेव नदी में बहे तीन बच्चे, SDRF की टीम तलाश में जुटी, ड्रोन की भी ली जा रही है मदद
जांजगीर चाम्पा 11 दिसम्बर - 2025 - इस वक्त चाम्पा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ के हनुमान धारा में नहाने गए तीन नाबालिग बच्चे लापता हो गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बच्चों की साइकिल, कपड़े और चप्पल त्रिदेव घाट के किनारे मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही चांपा पुलिस, SDRF टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुट गए हैं। लापता बच्चों की पहचान रूद्र, युवराज और नेलशन के रूप में हुई है। ये क्रमशः कक्षा 5वीं, 8वीं और 9वीं के छात्र हैं और मनका पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं।
बताया गया कि स्कूल की छुट्टी होने के कारण सुबह करीब 10 बजे तीनों दोस्त साइकिल से हनुमान धारा में नहाने गए थे। शाम तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित होकर उनकी तलाश करने हनुमान धारा त्रिदेव घाट पहुंचे। परिजन जब त्रिदेव घाट पहुंचे तो बच्चों का सायकिल, कपड़े और चप्पल वहाँ पाया गया। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही चांपा पुलिस, SDRF टीम और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया।
SDM पवन कोसमा ने बताया कि हनुमान धारा और हसदेव नदी में जल प्रवाह के कारण संभावित दुर्घटना की आशंका है। इसलिए नदी के जल प्रवाह को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है ताकि बच्चों की खोजबीन में कोई बाधा न आए और रेस्क्यू टीम सुरक्षित ढंग से अभियान चला सके।
वही पुलिस और SDRF टीम ने कहा कि बचाव और तलाश अभियान में गोताखोर और स्थानीय ग्रामीण भी खोजबीन में शामिल हैं। टीम ने नदी के किनारे और आसपास के क्षेत्रों की तलाशी शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बच्चों की खोज में ड्रोन और अन्य तकनीकी उपकरणों का भी उपयोग किया जा रहा है।
परिजनों ने बताया कि बच्चे अच्छे तैराक हैं, लेकिन अचानक तेज बहाव और पानी की धाराओं के कारण वे लापता हो सकते हैं। ग्रामीण और स्थानीय लोग भी खोजबीन में जुटे हुए हैं।


















