इस जिले में हुआ एड्स का विस्फोट, HIV संक्रमितों की संख्या हुई 7400 के पार, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
सीतामढ़ी 11 दिसम्बर 2025 - बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है। यहां पर HIV विस्फोट हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां HIV पॉजिटिव मरीजों के जो आंकड़े सामने आए हैं उन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे, रिपोर्ट के मुताबिक इस जिले में HIV पॉजिटिव मरीजों की संख्या करीब 7400 पहुंच गई है। कहा जा रहा है कि यहां हर महीने 40-60 नए मरीज सामने आ रहे हैं। इस आकंड़े के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि इनमें 400 से ज्यादा नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं ।सीतामढ़ी के ART सेंटर से हर महीने 5000 मरीजों को फिलहाल दवा दी जा रही है जबकि बाकी बचे मरीज बिहार से बाहर अपना इलाज करवा रहे हैं।संभावना जताई जा रही है कि बच्चों में यह संक्रमण उनके माता-पिता से मिला है।
सीतामढ़ी में HIV की स्थिति विस्फोट पर एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए सदर अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉक्टर हसीन अख्तर ने कहा कि ऐसी स्थिति इसलिए है क्योंकि हमारे यहां माइग्रेट लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है जो दिल्ली, मुंबई या बाहर कहीं और कमाते हैं। डॉक्टर हसीन अख्तर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जितने भी हमारे पॉजिटिव मरीज हैं वो निगेटिव से शादी ना करें।
बता दें कि सरकार एड्स से बचाव को लेकर काफी पहले से ही जागरुकता अभियान चला रही है बावजूद इसके सीतामढ़ी में एचआईवी मरीजों की बढ़ती संख्या बेहद हैरान करने वाली है।


















