सक्ती के मुफ्तखोरों से परेशान है शहर के प्रथम नागरिक, घर के बाहर लगाया यह पोस्टर, जाने क्या है मामला
सक्ती 10 दिसम्बर 2025 - सक्ती के मुफ्तखोरों से परेशान है शहर के प्रथम नागरिक, घर के बाहर लगाया यह पोस्टर.. खबर का यह शीर्षक पढ़ कर आप सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर मामला क्या है। तो बता दे कि सक्ती शहर के स्टेसन रोड में 03 दिसम्बर से ऐतिहासिक रावत बाजार का मेला चल रहा है और इस मेले में डिज्नीलैंड की तरह कई आकर्षक झूले और खेल तमाशे आये हुए और लोगो को बिना जेब से रुपए खर्च किये इन सबका आनंद लेना है। ऐसे में वे मुफ्त पास की जुगाड़ में लगे हुए है।
चूंकि श्याम सुंदर अग्रवाल सक्ती नगर पालिका के अध्यक्ष है ऐसे में मुफ्तखोर लोग उनके पास फ्री मेला पास के लिए चक्कर काट रहे है जिससे परेशान होकर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने बंगले के गेट पर एक पोस्टर चिपका दिया है जिसमे लिखा है कि " मेला का पास उपलब्ध नही है, असुविधा के लिए खेद है"
cgwebnews.in से बात करते हुए पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि जब से सक्ती में मेला लगा है तब से उनके पास मुफ्त में मेला का आनंद लेने वाले मुफ्तखोर मेला फ्री पास के लिए आ रहे है। श्याम सुंदर अग्रवाल ने आगे कहा कि इस मेले में झूले और तमाशे वाले अपने घर परिवार को छोड़ कर कुछ पैसे कमाने के लिए दूर दूर से आये है ऐसे में लोगो को फ्री मेला पास देने से उनके ब्यापार पर सीधा असर पड़ेगा।
पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर ने लोगो से अपील की है कि वे मुफ्त पास का लालच छोड़कर टिकट लेकर झूले का आनंद ले जिससे मेले में झूला और खेल तमाशा लगाने वाले भाई बहन कुछ कमाई कर अपना परिवार चला सके।


















