छत्तीसगढ़ - 11वी की छात्रा पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला, नकाबपोश दो आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
मुंगेली 14 सितंबर 2025 - मुंगेली जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल के पास दो अज्ञात बाईक सवार नकाबपोश युवकों ने 11वीं कक्षा की छात्रा गंगा खांडे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में छात्रा के गले पर गंभीर चोट आई है। आसपास के लोगों ने तुरंत छात्रा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि दो नकाबपोश युवक बाइक से आए थे। उन्होंने अचानक उस पर हमला किया और मौके से फरार हो गए। हमले के कारण वह डर गई और चिल्लाने लगी, जिसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर है और अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। छात्रा के बयान के आधार पर धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।


















