आरक्षक को मारने के लिए चप्पल लेकर दौड़ाई महिला , आरक्षक की रिपोर्ट पर महिला के खिलाफ FIR दर्ज
सीधी 31 अगस्त 2025 - सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कोर्ट के आदेश का पालन कराने गए आरक्षक के साथ महिला ने पहले गाली-गलौज किया। इसके बाद दौड़कर चप्पल से मारपीट की।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 12 बजे प्रधान आरक्षक रामनरेश कोल और आरक्षक आशुतोष मिश्रा न्यायालय के आदेश का पालन कराने वार्ड क्रमांक 06 निवासी राजीव लोचन के घर गए हुए थे। जहां राजीव लोचन की पत्नी सुनीता तिवारी ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करना शुरू किया।
देखते ही देखते सुनीता तिवारी चप्पल लेकर आरक्षक आशुतोष मिश्रा को करीब दो सौ मीटर तक दौड़ाकर चप्पल से मारपीट किया। इसके बाद आरक्षक किसी तरह से भागकर खुद को बचाया। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। तीरथ तिवारी और उनके भाई राजीव लोचन तिवारी के बीच विवाद चल रहा था। तहसील न्यायालय ने तीरथ तिवारी के पक्ष में फैसला सुनाया। राजीव लोचन को घर निर्माण रोकने का आदेश दिया गया।
इस मामले में मझौली थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने कहा कि आरक्षक आशुतोष मिश्रा की शिकायत पर आवेदन लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280



















