छत्तीसगढ़ में मौसम को लेकर IMD ने जारी किया ताजा अपडेट , जताई यह संभावना
रायपुर 30 अगस्त 2025 - छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है, तो कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। सुकमा और बस्तर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते बढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। बस्तर और सुकमा जिले से बाढ़ की तस्वीरें भी सामने आई है, जिन्हे देख कर हर कोई हैरान है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 30 अगस्त शनिवार को पूरे प्रदेश में भारी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, दुर्ग और नारायणपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
रायपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में तेज-आंधी तूफ़ान भी चलेगा। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों को खराब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकलने की अपील की है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















