छत्तीसगढ़ पुलिस का ऑपरेशन NISCHAY - एक साथ 05 जिलों के 250 ठिकानों पर दबिस , 100 अपराधी गिरफ्तार
रायपुर 28 अगस्त 2025 - रायपुर रेंज पुलिस ने नशे और अपराध के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए गुरुवार तड़के सुबह ऑपरेशन “NISCHAY” (Narcotics, Investigation, Suppression, Control, Halt, Action for Youth & Society) चलाया। इस अभियान का उद्देश्य नारकोटिक्स पर नियंत्रण, अपराधों की रोकथाम और युवाओं व समाज को सुरक्षित भविष्य देना है।
पुलिस ने सुबह 4 बजे से ही एक साथ 5 जिलों में 250 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान NDPS, आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 100 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 31 फरार आरोपियों को वारंट तामिली के तहत पकड़ा गया और 140 से अधिक लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
इस विशेष अभियान के दौरान भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, अवैध शराब और हथियार जब्त किए गए। गांजा : 16.042 किलो हेरोइन : 13.06 ग्राम नशीली दवाइयाँ : 842 ट्रामाडोल कैप्सूल, 100 नाइट्रो टैबलेट , 90 इंजेक्शन अवैध शराब : 70.4 लीटर देशी और महुआ शराब , हथियार : 10 से अधिक धारदार चाकू अन्य : 5 मोबाइल, 1 स्कूटी


















