छत्तीसगढ़ - नए मंत्रियों के शपथग्रहण पर शामिल नही हुए ये 06 कद्दावर भाजपा विधायक , देखे नाम..
रायपुर , 20-08-2025 9:02:26 PM
रायपुर 20 अगस्त 2025 - छत्तीसगढ़ में आज साय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. राज्यपाल ने तीन नए मंत्रियों गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब को शपथ दिलाई. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी, रेणुका सिंह, लता उसेंडी, धर्मजीत सिंह शामिल नहीं हुए।
अजय चंद्राकर राजभवन गए पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए. राजभवन जाकर वे अपने क्षेत्र के लिए निकल गए. धरम लाल कौशिक आज सुबह ही दिल्ली रवाना हुए, जिसके चलते वे नहीं पहुंचे. लता उसेंडी अरुणाचल प्रदेश दौरे पर हैं।
विक्रम उसेंडी, धर्मजीत सिंह रायपुर में ही थे पर वे शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए. रेणुका सिंह भी रायपुर में थीं पर नहीं गईं. नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ विधायक अमर अग्रवाल, राजेश मूणत पहुंचे थे।


















