छत्तीसगढ़ - मशहूर समाज सेविका का बेटा गिरफ्तार , युवक पर महिला ने लगाया था यह आरोप
रायपुर 20 अगस्त 2025 - राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में समाज सेविका के पुत्र हर्षवर्धन शर्मा को पुलिस ने एक महिला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया है। यह मामला स्थानीय स्तर पर काफी चर्चित हो गया है, क्योंकि आरोपी का संबंध एक जानी-मानी समाज सेविका के परिवार से बताया जा रहा है।
थाना प्रभारी परगनिहा ने जानकारी देते हुए बताया कि खम्हारडीह क्षेत्र की एक महिला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि हर्षवर्धन शर्मा ने उनकी बेटी के साथ विवाद के दौरान मारपीट की और गाली-गलौज किया। इस घटना से पीड़िता और उसके परिवार में दहशत का माहौल है। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी हर्षवर्धन शर्मा को हिरासत में लिया और पूरे मामले की जांच शुरू की।
गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और कहा जा रहा है कि जांच में अन्य तथ्य भी सामने आ सकते हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से मारपीट और गाली-गलौज की पुष्टि के लिए मेडिकल रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।


















