छत्तीसगढ़ - स्टेट गैरेज में 03 नए मंत्रियों की गाड़ियों की साफ सफाई का काम शुरू , शपथग्रहण के बाद करेंगे सवारी
रायपुर , 19-08-2025 7:20:37 PM
रायपुर 19 अगस्त 2025 - साय कैबिनेट के तीन नए मंत्रियों के लिए गाड़ियों की साफ-सफाई का काम स्टेट गैरेज में शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल को लेकर लगातार सामने आ रही चर्चाओं के बीच ये कहा जा रहा है कि बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तर हो सकता है. दरअसल प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही हलचल के बीच राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार को रायपुर के भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे।
मंत्रीमंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा चर्चा है कुछ होने वाला है, लेकिन अभी तक कुछ इनफॉरमेशन नहीं है. लेकिन कुछ तो होने वाला है. ऐसे में राज्यपाल के बयान को एक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि बुधवार को मंत्रीमंडल विस्तार हो जाएगा। बुधवार सुबह 11 बजे मंत्री के शपथग्रहण की तैयारी भी शुरू हो गई है।


















