छत्तीसगढ़ - सभी विधायकों को राज भवन से आया बुलावा , कल इतने बजे 03 नए मंत्री लेंगे शपथ
रायपुर , 19-08-2025 6:39:14 PM
रायपुर 19 अगस्त 2025 - बुधवार सुबह 10:30 बजे राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका नए मंत्रियों को शपथ दिलायेंगे। सभी विधायकों को राजभवन से बुलावा आ गया है। कल सुबह 10:30 बजे सभी विधायक राजभवन जाएंगे। बीजेपी ने सभी विधायकों को पत्र भेजकर राजभवन बुलाया है।
बता दें कि कल यानी बुधवार को साय मंत्रीमण्डल का विस्तार किया जाएगा। तीन नए विधायक साय कैबिनेट में शामिल होंगे। तीनों ही नए मंत्रियों को कल राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि अबतक यह तय नहीं हो सका है कि, किन तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।
मीडिया में कई नामों पर चर्चा जारी है। इनमें मुख्य रूप से राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव का नाम शामिल है।


















