छत्तीसगढ़ - खंडहर हो चुके स्कूल में 13 साल के बच्चे की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर 14 अगस्त 2025 - रतनपुर थाना क्षेत्र के भरारी गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब 13 वर्षीय बच्चे का शव एक खंडहर पड़े स्कूल से बरामद हुआ। मृतक की पहचान चिन्मय सूर्यवंशी के रूप में हुई है, जो पिछले 15 दिनों से लापता था। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस पर खोजबीन में लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, चिन्मय सूर्यवंशी 15 दिन पहले अचानक लापता हो गया था। परिवार ने इसकी सूचना तत्काल रतनपुर थाने में दी थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत में गंभीरता नहीं दिखाई। परिजनों और गांववालों ने खुद भी उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार को गांव के कुछ लोगों ने खंडहर पड़े एक पुराने स्कूल से तेज दुर्गंध आने की शिकायत की। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा, तो वहां चिन्मय का शव पड़ा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, हालांकि फिलहाल पुलिस ने उसका नाम और पहचान उजागर नहीं की है।



















