छत्तीसगढ़ - दिनदहाड़े कारोबारी से 15 लाख की लूट , बाईक सवार 03 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
रायपुर 11 अगस्त 2025 - इस वक्त राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पंडरी थाना क्षेत्र के कांपा रेलवे फाटक के पास बोरवेल कारोबारी चिराग जैन की कार बदमाशों ने रोक लिया। बाइक सवार तीन बदमाशों ने बड़े ही शातिर अंदाज में कार में बैठे कारोबारी से 15 लाख रुपए लूटने के बाद मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीन बदमाश कारोबारी की कार का करीब एक किलोमीटर पहले से ही पीछा कर रहे थे। जैसे ही वह सुनसान जगह पहुंचे, बदमाशों ने उनकी कार को बीच सड़क पर ओवर टेक कर रुकवाया और अंदर घुस गए। तीनों ने चेहरा ढका रखा था और हथियार की नोक पर कारोबारी के पास रखे 15 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
वारदात में शामिल लुटेरे बिना नंबर की बाइक पर आए थे, जिस पर अंग्रेजी में “BOSS” लिखा हुआ था। घटना के बाद कारोबारी ने तुरंत पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। इसके बाद पंडरी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। है।
दिनदहाड़े हुए लूट की इस वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस लूट की इस वारदात को हर एंगल से जोड़कर तफ्तीश कर रही है।


















